देश और देश की सीमाओं के पार जहाँ जहाँ हिंदी और राजस्थानी बोलने वाले लोग रहते हैं वे हास्य कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच को बार बार सुनना चाहते हैं | बुद्धि प्रकाश दाधीच हास्य रस के कवि, जबरदस्त परफोरमर व रस सिद्ध मंच संचालक है |
हास्य कवि सम्मलेन हों या आध्यात्मिक मंच, स्टेंड अप कॉमेडी हो या लाफ्टर शो, क्लब के सेमीनार हों या शादियों के महिला संगीत-समारोह सभी कार्यक्रमों में लगातार व्यस्तताओं के बावजूद सरस वाणी व सहज व्यवहार ने बुद्धि प्रकाश दाधीच को लोकप्रिय बनाया है |